CWC CWC
केंद्रीय भंडारण निगम उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार के तहत वैधानिक निकाय है जिसे 'वेअरहाउसिंग कॉरपोरेशन अधिनियम, 1962' के तहत स्थापित किया गया था। इसका उद्देश्य सामाजिक रूप से जिम्मेदार और पर्यावरण अनुकूल तरीके से विश्वसनीय, लागत प्रभावी, मूल्य वर्धित, एकीकृत वेअरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदान करना है। यह भारत सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करने के लिए 1957 में स्थापित किया गया सार्वजनिक गोदाम प्रचालक है।
  • 1.सीडब्ल्यूसी परिवार को बधाई, हम नए साल 2024 का नए जोश और ऊर्जा के साथ स्वागत करते हैं, क्योंकि हमारा निगम अब तक का सबसे अधिक राजस्व हासिल करने की कगार पर है। सीडब्ल्यूसी खाद्यान्नों के भंडारण सेवा प्रदाता (डब्ल्यूएसपी) से बढ़कर कृषि और अन्य अधिसूचित वस्तुओं से राजस्व धाराओं का एक स्थायी, संतुलित मिश्रण बन गया है; भंडारण, रख-रखाव और परिवहन की सुविधा प्रदान करना; EXIM व्यापार को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करना; तापमान-नियंत्रित भंडारण का विस्तार करना और आधुनिक ई-कॉमर्स और संगठित खुदरा क्षेत्र की मांगों को पूरा करना। हमारे सभी सामान्य गोदाम, ईएनडब्ल्यूआर जारी करके किसानों और अन्य जरूरतमंद जमाकर्ताओं को प्रतिज्ञा वित्त प्रदान कर सकते हैं, जैसा कि डब्ल्यूडीआरए के साथ पंजीकृत है और रिपोजिटरी प्रतिभागी बनना छोटे और सीमांत किसानों के लिए ईएनडब्ल्यूआर सुविधा और प्रचार के लिए एक वातावरण बनाने की दिशा में एक और कदम है।

  • 2.सीडब्ल्यूसी अब हर उद्योग और बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए कोर वेयरहाउसिंग सेवाओं से पूर्ण लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता बनने के संक्रमण चरण में है। इस दिशा में, सीडब्ल्यूसी डीएफसी का लाभ उठाते हुए बंदरगाहों/सीएफएस/आईसीडी/पीएफटी के बीच इंटरकनेक्टिविटी को सक्षम करने वाले कंटेनर रेक और घरेलू कंटेनरों की खरीद की प्रक्रिया में है; घरेलू कंटेनरीकृत व्यवसाय को सुविधाजनक बनाने के लिए कार्गो एकत्रीकरण/असंगठन केंद्र विकसित करना; सामरिक गठबंधन व्यवस्थाओं के माध्यम से रेल संचालन, बहु-सुविधा वाले रेल टर्मिनलों का विकास; और एमएमएलपी के डेवलपर्स के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित करने की योजना बना रहा है।
Paris
श्री अमित कुमार सिंह

प्रबंध निदेशक

सामाजिक दायित्वपूर्ण एवं पर्यावरण -अनुकूल ढंग से विश्वसनीय, किफायती, मूल्य संवर्द्धक तथा एकीकृत भंडारण एवं लॉजिस्टिक्स समाधान सुलभ कराना ।

हितधारी की संतुष्टि पर बल देते हुए भारत की विकासशील अर्थव्यवस्था के सम्बल के रूप में एकीकृत भंडारण अवसंरचना एवं अन्य लॉजिस्टिक सेवाएं प्रदान करने वाले बाजार के एक अग्रणीय संसाधक के रूप में खड़ा होना ।

  • वैज्ञानिक भण्डारण,लॉजिस्टिक सेवाएं एवं तत्संबंधी अवसंरचनात्मक सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए कृषि,व्यापार,उद्योग व अन्य क्षेत्रों की परिवर्तनशील आवश्यकताओं की पूर्ति करना ।
  • भंडारण, हैंडलिंग और वितरण के दौरान होने वाली क्षतियों को कम करना ।
  • पर्यावरण हितैषी पद्धतियों को अपनाते हुए कीट नियंत्रण क्षेत्र में मुख्य भूमिका निभाना।
  • बैकिंग संस्थाओं एवं गैर बैकिंग वित्तीय कंपनियों के माध्यम से भंडारित वस्तुओं के लिए ऋण उपलब्ध कराने की दिशा में भंडारण (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 2007 को क्रियान्वयन में सहयोग करना।
  • पोर्ट हैंडलिंग, प्रापण एवं वितरण, कोल्ड चेन, भंडारण वित्तपोषण, 3 पीएल, परामर्शी सेवाएं, मल्टी मॉडल परिवहन आदि के क्षेत्रों में फॉरवर्ड और बैकवर्ड इंटीग्रेशन द्वारा लॉजिस्टिक वेल्यू चेन की योजना बनाना और उसमें विविधता लाना ।
  • वेअरहाउसिंग और संबंधित लॉजिस्टिक के क्षेत्रों में वैश्विक उपस्थिति दर्ज कराना ।
  • ग्राहक संतुष्टि हेतु कर्मचारियों की प्रतिबद्धता, अभिप्रेरण तथा उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से मानव संसाधन विकास कार्यक्रम की योजना बनाना व क्रियान्वित करना ।
Paris

प्रगतिशील भारत के 75 साल और इसकी जनता, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का उत्‍सव मनाने के लिए 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' भारत सरकार की एक पहल है।

फुटर मेनू
   
Vani

VANI - Virtual Assistance by NIC

Vani