केंद्रीय भंडारण निगम उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार के तहत वैधानिक निकाय है जिसे 'वेअरहाउसिंग कॉरपोरेशन अधिनियम, 1962' के तहत स्थापित किया गया था। इसका उद्देश्य सामाजिक रूप से जिम्मेदार और पर्यावरण अनुकूल तरीके से विश्वसनीय, लागत प्रभावी, मूल्य वर्धित, एकीकृत वेअरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदान करना है। यह भारत सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करने के लिए 1957 में स्थापित किया गया सार्वजनिक गोदाम प्रचालक है।
प्रबंध निदेशक
सामाजिक दायित्वपूर्ण एवं पर्यावरण -अनुकूल ढंग से विश्वसनीय, किफायती, मूल्य संवर्द्धक तथा एकीकृत भंडारण एवं लॉजिस्टिक्स समाधान सुलभ कराना ।
हितधारी की संतुष्टि पर बल देते हुए भारत की विकासशील अर्थव्यवस्था के सम्बल के रूप में एकीकृत भंडारण अवसंरचना एवं अन्य लॉजिस्टिक सेवाएं प्रदान करने वाले बाजार के एक अग्रणीय संसाधक के रूप में खड़ा होना ।
प्रगतिशील भारत के 75 साल और इसकी जनता, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का उत्सव मनाने के लिए 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' भारत सरकार की एक पहल है।